Breaking News

Breaking News

Utkarsh Small Finance Bank IPO: आ रहा है इस बैंक का आईपीओ, महज 23 रुपये में लगेगी बोली

Highlight's 

Highlight's 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल खुलेगा

Highlight's

Highlight's

ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं

Click Here

 इश्यू साइज:  500 करोड़ रुपए लॉट साइज: 600 शेयर प्राइस बैंड: 23-25 रुपए प्रति शेयर खुलेगा: 12 जुलाई बंद होगा: 14 जुलाई

न्यूनतम निवेश: DRHP फाइलिंग के मुताबिक पब्लिक ऑफरिंग में प्राइस बैंड 23 से 25 रुपए फिक्स किया गया है. एक लॉट में 600 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट पर बोली लगानी होगी. इसके लिए न्यूनतम निवेश 15000 रुपए है.

IPO में रिजर्वेशन: IPO में QIB के लिए 75% तक हिस्सा आरक्षित होगा. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व होंगे. साथ ही NII के लिए 15 फीसदी हिस्सेदारी आरक्षित होंगे. 

बैंक का कारोबार: वाराणसी बेस्ड उत्कर्ष SFB की शुरुआत 2016 में हुई थी. FY19 और FY20 में 500 करोड़ रुपए के AUM के साथ दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता SFB रहा.